कल ही Finance Minister निर्मला सीतारमण ने Income tax की रूपरेखा बदलने के लिए ट्रिपल आर (R) का फॉर्मूला अपनाया जिससे CBDT अब ज्यादा जल्दी काम करेगी। income tax Department जल्दी से काम करेगा जिसका 3 R फॉर्मूला अपनाया है।
क्या है 3 R? (What is 3 R Formula of Income Tax?)
Income tax Officer के साथ निर्मला सीतारमण की बेठक के बाद Department मे तेजी लाने की बात की गयी और 3 R का रूल बनाया जिससे अब 3 R पे फोकस किया जाएगा जिससे Return, Return, Redressal of Grievance मे Speed बढ़ाने की बात की है।
ट्रिपल R मे जो तीन R है वो Return, Return, Redressal of Grievance पे ध्यान दिया जाएगा। जिससे जल्दी से Return Process हो, Refund मे भी तेजी आए और शिकायतों पे ध्यान दिया जाए।
Finance Minister big announcement on income tax; Taxation framework will change with triple ‘R’ formula
निर्मला सीतारमण ने कहा की Direct Tax अब Indirect Tax से ज्यादा हो गया है जिससे Equity मे बढ़ोतरी हो गयी है इसलिए Direct tax पे ध्यान देना अनिवार्य है। Finance minister ने कहा की जो लोग tax दे सकते है उससे ही Tax लेना जरूरी है indirect tax से छोटी मोटी वस्तु जो सारे use करते है। जिसपे Tax लगाने का कोई मतलब नही है लिए Direct tax पे ज्यादा ध्यान दिया जाए जो इंकम पर लगता है।
निर्मला सीतारमण ने कहा की ट्रिपल R आने के बाद लोगो का भरोसा बढ़ेगा और सिस्टम मे भी बदलाव आएगा जिससे tax लेने मे और रिफ़ंड मे देरी न हो एसी बहुत सुविधा का Framework बनाया है।
Income Tax की छबि बदलेगी:-
निर्मला सीतारमण ने Income Tax Department वालों की काम की तारीफ की CBDT अच्छे से Return process किया और Refund दिया है। और ऐसा कहा की जो case कॉम्प्लेक्स है वो Court मे भेजने को कहा गया है।
निर्मला सीतारमण ने कहा की साल मे एक सप्ताह के लिए बेठक करनी होगी ताकि लोगो को पता चले की इस Direction मे काम हो रहा है और बदलाव लाने की जरूरत होगी तो वो किया जाएगा।
Bank मे जल्दी भरी जाए खाली स्थान:-
बुधवार को निर्मला सीतारमण ने कहा की सारी बैंक को जिसमे जो भी स्थान खाली हो उसमे जल्दी से भर्ती की जाए और जब भी खाली हो उससे जल्दी जल्दी भरा जाए जिससे काम मे रुकावट न आए।
इस मीटिंग मे बाद अब CBDT के रूल सख्त होगे और रुकवाटे दूर होगी और जल्दी से काम पूरा होगा। ऊमीद है आपको Post पसंद आया होगा.