अभी हाल ही मे Income tax Department ने AIS स्टार्ट किया था AIS मे व्यक्ति की जो भी अलग अलग transaction है जैसे की कोई Security की खरीदी या बिक्री, डिविडेंड, बैंक व्याज जेसे कुछ Transaction देखने को मिलते है। जो आप Income Tax के पोर्टल पे देख सकते है
AIS- क्या हैं? (What is Account Information Statement in income tax?)
AIS का पूरा नाम Account Information statement है। AIS Income tax portal से भी देख सकते है।
AIS में हमारी कुछ Transaction की Information होती है जैसे की इंटरेस्ट, डिविडेंट, शेयर मार्केट के Transaction जैसी बहुत सारी Information दिखाई देती है। जो Government पास यानी Income Tax Department में होती है
अगर आप AIS देखे बिना रिटर्न फाइल करते है और उसमे कुछ इंकम ऐसी है जो आपने रिटर्न में नही बताया तो आपको नोटिस आ सकती है। इसलिए Return फ़ाइल करने से पहले AIS जरूर देख लेना चाहिए। जो मे आगे बताने वाली हु की कैसे आप AIS देख सकते है।
Income tax के पोर्टल मे पहले भी कुछ जानकारी होती थी लेकिन वो सिर्फ TDS की होती थी की किसने किस इंकम पे कितना TDS काटा। लेकिन AIS मे TDS की जानकारी के साथ और बही बहुत सारी जानकारी होगी।
एक इंसान को बैंक मैसे 1700 का व्याज मिला है और दूसरी बैंक मैसे 42000 लेकिन 26 AS मे 42000 वाली income interest की दिखेगी। क्यूकी उसमे TDS काटा गया है।
तो AIS मे ये जो 1700 और 42000 वाली income है वो दोनों दिखेगी। और पहले 26AS मे सिर्फ 42000 वाली दिखती थी।
AIS मे जो information होती है वो return file करते वक़्त Pre-fill होती है। इसलिए Return file करने से पहले ये चीज़ जरूर से देख ले।
AIS (Account Information Statement) कैसे देखे? (How to Download Account information Statement-AIS)
1. Account Information Statement-AIS Download करने के लिए पहले Income Tax की website पे login करे www.incometax.gov.in. फिर Service मे जाके Annual Information Statement मे जाए। नीचे आप फोटो मे देख सकते है।

2. अब एक नया popup खुलेगा उसमे Proceed पे क्लिक करे।

3. अब आप AIS की website पे Re-direct हो जाएगे वह से आप AIS और TIS भी देख सकते है।

4. AIS पे क्लिक करके आप देख भी सकते है सारी Detail और Download भी कर सकते है। नीचे कुछ Screenshot है जिससे आप समज सके।


AIS/TIS Password:- (AIS income tax password)
अगर आप PDF Download करते है तो PDF password से lock होती है। जिसमे आपको अपना Pan card नंबर lower case यानि small मे और अपनी Date of Birth को लिखेगे बिना कोई space छोड़े तो स्टार्ट हो जाएगा।
अगर आप एक कंपनी है तो जब आपकी कंपनी बनी वो तारीख आएगी।
जैसे की आपका PAN नंबर AAAAA1234A है और Date of Birth 21st January 1991 है तो आपका password aaaaa1234a21011991 होगा।
AIS मे कोनसे कोनसे पार्ट है और उसका क्या मतलब है?
AIS मे पहले तो General information दिखेगी। फिर TDS, SFT, other information जेसी information दिखेगी। तो उन सब का क्या मतलब है। वो अभी जानेगे।
1. TDS/TCS Information:-
TDS/TCS मे TDS की information होती है जो की आपका कितना कहा से काटा है ऐसी information देखने को मिलती है।
2. SFT Information
Statement of Financial Transaction (SFT) मे आपके Financial Transaction होते है जैसे की Mutual fund, security जैसे transaction देखने को मिलते है।
3. Demand and Refund –
इसमें टैक्सपेयर के लिए किसी फाइनेंसियल ईयर के सम्बन्ध में जारी की गयी डिमांड और टैक्स रिफंड की डिटेल्स रहती है।
3. Payment of Taxes
पूरे साल मे आपका जितना tax जमा हुआ है Advance Tax, TDS के जरिये ये सारी information देखने को मिलती है।
4. Other Information:-
Other information मे salary, Interest on refund, outward foreign remittance/purchase of foreign currency ऐसा सब कुछ देखने को मिलता है।
नीचे आप देख सकते है AIS का Statement कुछ ऐसा दिखाता है।

तो ये था All about AIS in income tax AIS के बारे मे सारी जानकारी।
अगर AIS मे आपकी Information सही नही है तो आप Feedback भी दे सकते है।
AIS मे गलती हो तो कैसे सुधारे? How to submit feedback in AIS?
अगर AIS मे Information सही नही है तो आप AIS का Feedback भी दे सकते है। और वो भी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से। आप जहा AIS खोलते है वह नीचे optional का बटन आता है वह आप अपना Feedback की Detail select करके दे सकते है।


अगर आपके AIS मे दिक्कत आ रही है कोई भी error आ रहा है तो ऐसे आप Feedback कर सकते है।