अनिकेत बसवानी- 18 साल की उम्र मे शुरू किया Share market का Business.

आज कल share market का काफी ट्रेंड चल रहा है और बहुत सारे लोग Share Market मे इन्वेस्ट करते है क्यूकी आज की Date मे ये Easy भी हो गया है लेकिन Share market को सीखने के लिए काफी वक्त लगता है। लेकिन आज हम अनिकेत बसवानी के बारे मे बात करने वाले है जो सिर्फ 20 साल का है और अनिकेत ने अपना Broker का ऑफिस स्टार्ट किया है और बहुत अच्छा आज की डेट मे कर रहे है। तो आएये जानते है अनिकेत बसवानी के बारे मे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनिकेत बसवानी कोन है?

अनिकेत बसवानी Stock broker है वो भी सिर्फ 20 साल की उम्र मे। उन्होने अभी हाल ही मे अपनी ऑफिस गोधरा (गुजरात) मे स्टार्ट की है और 250 से ज्यादा client है जोकि पूरे india मे है।

अनिकेत बसवानी ने अभी तक अपनी पढ़ाई पूरी नही की है और खुद के दम पे अपनी ऑफिस स्टार्ट की है। अनिकेत अभी B.Com के last year मे है। उसकी उम्र सिर्फ 20 साल की है।

Aniket Dipakbhai Baswani (Bhagat) उनका पूरा नाम है और ये बचपन से गोधरा मे ही है। अनिकेत के 15-16 साल की उम्र से ही business करने का जसबा था लेकिन वो कम उम्र के थे तो उनके माता पिता ने उनको करने नही दिया।

15-16 साल की उम्र मे ही उनको business करना था जैसे की कोई होटल खोलना, पेट्रोल पम्प, होलसेलेर बिज़नस करना वगेरह..

उनके माता पिता चाहते थे की अनिकेत रिस्क न ले और बड़ा होके जॉब करके रिस्क फ्री और सेटल लाइफ जिये जिसमे कोई परेशानी न हो। और वो अपनी जगह पे सही ही थे हर माँ बाप चाहते है की उनके बच्चे की लाइफ मे कोई परेशानी न हो।

अनिकेत बसवानी ने कब से share market मे कदम रखा?

जैसे की मीने आगे बताया की अनिकेत बसवानी stock broker है वो भी 20 साल की उम्र मे तो उन्होने 16 साल की उम्र मे से रात को जग जग के 2 बजे से share market सीखना स्टार्ट किया जिससे घर मे पता न चले और अपने पापा के अकाउंट से वो ट्रेडिंग करते थे।

स्टार्टिंग मे उन्हे बहुत लॉस हुआ लेकिन धीरे धीरे उन्होने loss से सीख लिया की technical analysis कैसे करे, price action सीखा की कब entry करनी है कब exit करके मुनाफा कमाना है ये सब सीखा।

 Aniket Dipakbhai Baswani 

ऐसे करके उन्होने 18 साल की उम्र तक wait किया और अपने पापा से 1 लाख लोन लेके Broker बने अपने दोस्त के साथ लेकिन उनके दोस्त ने साथ छोड़ दिया और महीने मे ही चला गया और अनिकेत के हाथ था 1 लाख का कर्ज और बड़ी मुसकेली मे थे।

तब उन्होने काफी लोग के साथ बात की broker के पास गए, CA के पास गए लेकिन कम उम्र के हिसाब से उनका कोई साथ नही दे रहा था। फिर अनिकेत ने लोगो की जरूरत को समजा 6 महीने निकाल गए लेकिन 18 साल मे sharekhan के साथ partnership स्टार्ट कर दी और 2 साल बाद उन्होने अपनी ऑफिस स्टार्ट की।

18 साल की उम्र मे ही sharekhan के साथ partnership की और आज 500% growth है और अपने दम पे अच्छा खासा कमा रहे है।

 Aniket Dipakbhai Baswani :Stock Broker Godhra

अनिकेत बसवानी क्या क्या करते है?

अनिकेत बसवानी की गोधरा मे Authorizes partner share khan की ऑफिस है जो कृष्ण नगर के पास है बमरोली रोड पे। साथ मे उनकी एक वैबसाइट और यूट्यूब चैनल भी है जहा वो Stock market और Finance के बारे मे सिखाते है।

1250 से ज्यादा उनके Youtube पे subscriber है और website पे भी अच्छा खासा traffic आता है।

आज इनके 250 से ज्यादा Client है जो को पूरे भारत से है जैसे की bangalore, Gujarat, hyderabad, kerala, jammu, mumbai and delhi etc।

अभी ये 20 साल के है और उनके साथ 2 और लोग कम करते है और सबको इनपे गर्व है और माता पिता भी अब ख़ुश है।

Aniket Dipakbhai Baswani End line:-

 Aniket Dipakbhai Baswani का ये कहना है की कम मे ये कभी Satisfied नही है ये सिर्फ शुरूआत है आगे इनको बहुत सारे business करना है लेकिन नए बिज़नसके लिए ऐसे partner की जरूरत है जो उनका साथ न छोड़े।

ये आज तक हमने जीतने भी interview लिए है उनसूब मे ये चीज़ बहुत conman है की कम मे कभी Satisfied नही होना है और अपनी सोच हमेशा बड़ी रखनी है।

Leave a Comment