Auto Sweep Facility क्या है? Saving Account मे FD जितना Interest कैसे पाए?

आज कल Auto Sweep के बारे मे काफी लोग जानते है जिससे Saving account जेसी liquidity और FD जितना Interest मिलता है। Auto Sweep एक ऐसी Facility है जिससे आप अपने Account मे ले कर 2-3 गुना ज्यादा Interest Saving Account मे प सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

SBI, PNB, BOB, ICICI, HDFC, Axis, Kotak Mahindra जैसे सभी बड़े बैंक ग्राहक के कहने पर Auto Sweep की सुविधा देती है जिससे आप भी अपने खाते मे अर्जी से स्टार्ट करा सकते है।

इसलिए आज आप जानने वाले है की Auto Sweep क्या है कैसे आप सविंग से ज्यादा का interest कमा सकते है और कैसे आप Auto Sweep Facility स्टार्ट कर सकते है? Auto Sweep के क्या फाड़े है और ये कैसे कम करता है?

ऑटो स्वीप फैसिलिटी क्या है? what is Auto Sweep Facility in hindi?

Auto Sweep Facility से आप अपने Saving Account जेसे फ़ायदे और FD जेसा Interest के फायदे ले सकते है।  Saving Account की तरह आप कभी भी पैसे जमा करने और निकाल सकते है और FD की तरह ज्यादा Interest पा सकते है।

Auto Sweep की Facility लेने के लिए आपको बैंक मे Saving Account और Fixed Deposit Account को लिंक करना होता है। और एक Amount की लिमिट लगानी होती है की इससे ज्यादा के पैसे हो तो वो FD account मे ट्रान्सफर हो जाते है। और वो जो ट्रान्सफर हुआ है उसपे ज्यादा व्याज मिलता है।

जैसे की आपने 10 हज़ार की लिमिट लगाई और उससे ज्यादा के जो पैसे आप जमा करेगे तो वो FD वाले मे चला जाएगा जैसे की 5000 जमा कराया तो वो एफ़डी मे चला जाएगा और उस 5000 पे एफ़डी का इंटरेस्ट मिलेगा।

लेकिन अगर सविंग की लिमिट से जो लिमिट है वो कम हो गयी तो FD वाला पैसे saving मे आ जाएगा। यानि की FD मे जेसे टाइम लिमिट होती है वैसे Auto Sweep मे नही होता है ये फाइदा है।

Auto Sweep Facility के कुछ मुख्य शब्द:- (Term use in Auto Sweep Facility)

Threshold Limit:-

जैसे की आगे बताया की इसमे एक लिमिट होती है जिससे ज्यादा आपका पैसा Saving account मे आया तो वो FD account मे ट्रान्सफर हो जाता है उस Limit को Threshold Limit कहा जाता है।

Sweep-In:- 

Sweep In की जो लिमिट से ज्यादा का पैसे saving से FD मे Transfer किया जाता है तो उसको Sweep in कहा जाता है। यानि की Threshold Limit से ज्यादा का पैसे saving मैसे FD मे Transfer हो रहे है उस प्रक्रिया को Sweep in कहा जाता है।

Reverse-Sweep:-

Reverse Sweep यानि की जब Threshold limit से Saving मे पैसे कम होता है वो FD वाले मैसे निकाल कर Saving मे Transfer किया जाता है 

Auto Sweep का संपूर्ण उदाहरण:- 

अगर आप अपने खाते मे Auto Sweep Facility start की और लिमिट रखी 10 हज़ार की। तो सविंग अकाउंट मे 10 से ज्यादा पैसे जब होगे जैसे की आपने 5 हज़ार जमा कराय तो ये 5 हज़ार मिलके हो गए 15000 रूपय तो ये 5 हज़ार FD मे Sweep in हो जाएगे और ये 5000 के उपर ज्यादा का Interest मिलेगा।

लेकिन अगर आपने 2000 निकाल दिये तो सविंग मे 8000 हो गए तो वो 2000 रूपय FD मीसे Saving मे ट्रान्सफर हो जाएगा।

तो ये जो 2 हजार ट्रान्सफर हुआ वो रिर्वस स्वीप कहलाएगा और 3000 जो FD मे बचा उसपे पे ही ज्यादा का interest मिलेगा।

Leave a Comment