Bhavesh Chelani जो की Santushti के MD और CEO है साथ मे एक CA, Entrepreneur, Motivational Speaker, Mentor, Leader, Successful Business Man के साथ बहुत सारे Rule निभाते है। साथ मे बहुत सारे Award इनको आज तक मिल चुके है। यानि की ये भावेश चेलानी एक multi talented Personality है।
तो इन सब के पीछे की हम story जानगे की भावेश चेलानी कोन है कैसे उन्होने एक successful Dessert Industry मे नाम बनाया है उनका जीवन केसा रहा है उन्होने केसे ये सब हासिल किया है कोनसे कोनसे Award इनको मिले है भावेश चेलानी जी का का आगे का क्या mission है सब कुछ जानेगे जिससे आप भी भावेश सिर से इंस्पाइर होके ऐसे ही बड़े बड़े बिज़नस कर सके।
Bhavesh Chelani के जीवन परिचय
भावेश चेलानी जी एक गरीब परिवार से थे जहा रात के खाने तक का भी भरोसा नही था। उनके पिता है चाय का ठेला था और वो वह बर्तन साफ करने भी जाते है और उनकी माँ सिलाई कम करती थी।
भावेश सर ने बचपन (1996 Year) मे 8 घंटे के 56.74 रूपय से एक ice-cream parlor मे जॉब करते है लेकिन भावेश जी के बचपन से ही ख़ाब बहुत बड़े थे वो जॉब के साथ सोचते थे की वो भी ऐसा एक कारख़ाना बनाएगे जिसे वो बहुत सारी ice Cream बनाएगे बड़ा बिज़नस करेगे।
उनके भाई सुनील चेलानी ने अपने भाई का साथ दिया और बोला की मे कम केआर रहा हु आप अच्छे से काम करो तो वो 13 साल की उम्र से Ice Cream parlor मे कम कर रहे थे।
भावेश जी की माता उनकी टीचर और Inspiration थी जिनहोने बहुत आगे बढ़ाया। और साथ मे उनके परिवार का भी बहुत हाथ था भावेश सर को पढ़ाने लिखने मे।
इन सब के बावजूत भी भावेश जी ने 2005 मे CA की पढ़ाई मुंबई मे की और बड़ी बड़ी National International कंपनी के साथ कम किया है जैसे की MNC (Multinational Company) होती है।
भावेश सर ने Deloitte कंपनी के साथ कम कर रहे थे जहा से अच्छी income आती थी और साल मे 4 बार increment मिलता था।
लेकिन वो जब घर आए तब उनको अपने भाई के बारे मे सोचा की उन्होने मेरे लिए sacrifice किए इसलिए भावेश सर सोच रहे थे की कुछ बड़ा करना है और भाई का साथ देना है। तो बचपन से ही वो दिमाग मे था की कुछ बड़ा करना है business करना है तो 2-3 महीने घर मे रह कर ये निर्णय लिया की वो भाई का business बड़ा बनाएगे।
बस यहा से यानि की 2008 से Santushti की शुरुआत हो गयी और एक छोटी सी दुकान को बहुत सारे Outlet और Franchise मे फ़ेला दिया।
Santushti की शुरुआत:-
2008 मे सुनील ने यानि की भावेश जी के भाई ने राजकोट मे Santushti की शुरुआत की और साथ मे Bhavesh जी ने हेल्प की और 2016-2017 मे Italy मे R&D सेंटर की शुरुआत की जिसमे Europe and simultaneously से मशीन इम्पोर्ट की ज्ञी और दूध से ठीक शेक बनाया जिसमे कोई Ice-Cream का उपयोग नई किया गया है था।
और ये लोगो को बहुत पसंद आने लगा था फिर उन्होने अपना Business बड़ा किया और 2-3 साल मे राजकोट का No.1 Unique concept के साथ आगे आया और फिर Vadodara मे भी Outlet खोला जो की 6 महीने मे बहुत फ़ेमस हो गया और लोगो को बहुत पसंद आया।
फिर ऐसे ही Santushti को पूरे India मे outlet और साथ मे International मे भी स्टार्ट किया फिर फ्रैंचाइज़ देना स्टार्ट किया क्यूकी response मार्केट से अच्छा आ रहा था और साथ मे बहुत तेजी से ग्रो कर रहा था।
फिर 2019 से covid आ गया और कोई भी ice cream लेने को तैयार नई था। और बहुत सारे लोन थे और फ्रैंचाइज़ के लिए कॉल आ रहे थे और उन्होने अपना ख़ुद का पहला घर बनाने के लिए जो पैसे जमाना किए थे वो उसमे लगा दिये और कोरोना भी गया और अच्छे से कोरोना मे भी सारे स्टोर स्टार्ट रहे और बंद नई हूए।
तो आप देख सकते है की कैसे इतनी सारी परेशानी आती है बिज़नस चलाने के लिए। फिर भी डेट रहना और business को बड़ा करने का साहस Chelani Brothers मे पहले से ही था। Bhavesh sir एक mentor, Leadership और motivation speaker भी है जो इनको अच्छा Entrepreneur बनाया।
Bhavesh Chelani और Chelani Brothers के Achievements:-
अभी हाल मे 35 से ज्यादा स्टोर national और international है जोकि 2025 तक 500 होके का टार्गेट के साथ आगे बाद रहा है। जो पूरे world मे Santushti को आगे बढ़ाना है।
- आज तक 30 से ज्यादा Newspaper, magazine, Website मे कवर किया गया है।
- 50 से ज्यादा Award इनको मिल चुके है।
- 10 से ज्यादा इनहो ने Public Speaking की है साथ मे बहुत सारे you tube channel का भी हिस्सा बना है।
- 15 साल से ज्यादा का इनको Experience है।
- 2020 मे कोरोना के टाइम पे ही 12-13 outlet start किए है। जो की बंद नई हूए।
- 25% का CARG हर साल आता है और 18-20 cr का Revenue है।
- आगे के 10 साल मे Santushti की valuation 2000 करोड़ करने का मिशन है।
“Bhavesh sir का मानना है की जीवन मे जो भी परेशनी आती है वो हमारी ज़िदगी को successful बनाने के लिए हमे तयार करने के लिए आती है। उनका यह भी मानना है कि चुनौतियां आपकी सफलता को आकार देने का एक साधन मात्र हैं।“
2009 मे Dessert industry बिलकुल बनी हुई नई थी और इसको एक मात्र Successful Industry बना के इनको Internationally famous बनाने का काम Chelani Brothers ने किया है।
उनका यह भी मानना है कि चुनौतियां आपकी सफलता को आकार देने का एक साधन मात्र हैं। 2009 में, डेज़र्ट उद्योग के लिए बाज़ार जागरूकता पर्याप्त नहीं थी। लेकिन उनकी मेहनत के साथ उनके भाई की मेहनत रंग लाई। जब उन्होंने अपनी समीक्षा सुनी, “संतुष्टि कुछ अलग है, तो उन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।” लोगों द्वारा उनके उत्पादों में अंतर को स्वीकार करने की बात सुनकर भावेश को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिली। इसी तरह, 2015 में, फ्रेंचाइज़िंग एक नई अवधारणा थी, खासकर गुजरात के बाजार में। लेकिन “देने वाले के लाभ के रवैये” के साथ, भावेश ने इस चुनौती को भी पूरा कर लिया और जल्द ही लोगों ने संतोषी के साथ जुड़ना शुरू कर दिया। इस संबंध में वे कहते हैं, “सही संदर्भ बिंदु होने और अपनी आँखें और कान खुले रखने से निश्चित रूप से सभी चुनौतियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है।”
Bhavesh chelani sir क्या क्या करते है और कोन है?
Bhavesh Chelani पढ़ाई मे पहले से ही अच्छे रहे है और ये संगीत और काला के भी सोकीं है वो बहुत अच्छा गाते है साथ मे Socially active भी रहते है। वो अलग अलग संस्कृतिक प्रवूति मे भाग भी लेते है।
Bhavesh Chelani यह मानते है की सफलता यात्रा है मंजिल नही है यानि की Journey को enjoy करो ये इस चीज़ मे बेलिवे रखते है।
- Santushti Group के Founder & MD
- Spreading sweetness from Gujarat to Globe
- Dessert-preneur
- Entrepreneur of the Year
- Franchisor of the Year
- Most Influential Indians Elite List 2022
- Motivational Speaker
- Mentor
- Bhavesh Chelani has been an Advisory Council Member of the GUIITAR Startup Council, GSFC University.
- ‘Outstanding Leadership Award’ At The Food 2.0 Conference Dubai, 2022
- Founder & Managing Director Dessertino
- Managing Director & CEO Santushti Shakes Pvt. Ltd
- Associate Vice President – F&A
तो ये Best Personality के बारे मे आपने बहुत कुछ जान लिया तो इनके बारे मे ज्यादा जानकारी नीचे मीने दी है आप Social Media मे Website के जरिये contact कर सकते है।
Personal Website: chelani Brothers |
Website For Franchise : santushti |
Mail- info@santushtishakes.com |
Bhavesh Chelani:- |
Linkdin |
Youtube |
ऊमीद है आपको Bhavesh Chelani sir के बारे मे जान के अच्छा लगा होगा ऐसे ही अगर आपको अपने बारे मे मेरी वैबसाइट पे देखना है तो मेल करे thedigitalanjali@gmail.com पर अगर आप Finance filed मे है तो।