Godhra (Gujarat) के CA Sanyam Shah की स्टोरी आज मे बताने वाली हु, की कैसे वो एक अच्छे और Successful CA बने, उनको अभी कोनसे Challenges face करने पड़ते है As a CA और कैसे उन्होने इतना अच्छा मुकाम हासिल किया है इतनी कम उम्र मे।
About CA Sanyam Shah:-
CA Sanyam Shah अभी 36 साल के है और इनकी Godhra मे एक अच्छी CA Firm है और इनहोने कम उम्र मे ही अच्छा नाम और पहचान अपने community मे बनाई है और Godhra मे वो जैन समाज के ट्रस्टी भी है जो की कम उम्र मे बड़ा मुकाम है। यानि की कम उम्र मे काफी अच्छा Social Status Build किया है। साथ मे Godhra इतना बड़ा शहर नही है इनके वावजूद इनहोने एक एक अच्छा Profession Build किया है।
CA Sanyam Shah sir का जन्म 5 June 1988 को हुआ था और इनहोने 2008 मे अपनी CA की Journey शुरू की थी और 2 Attempt मे ही वर्ष 2012 मे CA Clear किया था।
इनकी Firm मे अभी 10 लोग वर्क करते है और Work Culture भी बहुत अच्छा है जहा उनको Working Comfort दिया जाता है साथ मे छोटे मोटे Events जैसे की Festivals और Birthdates साथ मे Celebration भी करते है। और Staff की Mental Peace को भी Priority दी जाती है। हालांकि गोधरा मे CA Firm मे इतने लोग काम नही करते है और Limited Work रहता है फिर भी इनहोने अच्छा ख़ासा वर्क बिल्ड करके Employment मे भी अच्छा योगदान दिया है।
Inspiration to do CA
CA Sanyam Shah के Family Background मे कोई इस Filed मे नही था लेकिन कोई दूर के Relation मे CA थे जिसका Social Status देख के उनके दादी और उनके पापा ने Inspiration दिया की उनको भी अपनी लाइफ मे कुछ ऐसा बड़ा करना है और अपनी पहचान बनानी है।
गोधरा मे Industries और Companies ज्यादा नही है। फिर भी CA Sanyam Shah ने गोधरा मे ही अपना Firm Start किया क्यूकी Maybe दूसरी बड़ी Cities मे अपनी पहचान बनाना थोड़ा मुश्किल है और Competition भी ज्यादा है। इसलिए गोधरा मे नाम बनाना और Home Town मे ही अपना जीवन परिवार के साथ गुजारना इनकी Priority थी।
CA Sanyam Shah के Father का भी Dream था की वो CA बने लेकिन कुछ परिस्थियों की वजह से नही कर पाए और उनका सपना संयम सर ने पूरा किया।
शुरुआत मे CA की पढ़ाई के दौरान Life मे थोड़ा Compromise करना पड़ा क्यूकी CA करते टाइम हमे Social life, Festival, College life Zero हो जाती है और शुरुआत मे इनहोने गुजराती मे पढ़ाई करी थी तो 6-7 Month English समजने मे और Routine बनने मे टाइम लगा और Hostel मे सारा दिन पढ़ाई करनी पड़ती थी। लेकिन फिर दिन रात महेनत करके आखिर मे CA बन गए।
कैसे की CA Firm की शुरुआत?
2012 मे जब संयम ने अपना CA Clear किया तब से ही उन्होने Godhra मे CA Firm start कर दी। उस टाइम Revenue की भी थोड़ी दिक्कत थी, तो 0 Client से 80 SQFT की जगह पे उनके Father के पहचान वालों की Shop के अंदर ही स्टार्ट कर दिया वो भी Zero Rent से क्यूकी उस वक्त कोई इंकम इनकी थी नही और उनके पापा के दोस्त ने उन्हे मदद करी थी। साइड मे कपड़े रफ़ू करने वाली की शॉप के अंदर ही साथ मे थोड़ी सी जगह लेके शुरुआत की थी। फिर 6-7 महीनो मे पास मे Ami Arcade complex मे एक 200 sq.ft office Rent पे ली, फिर 2021 मे अपना 1000 sq.ft का बहुत प्यारा Corporate office बनाया जो की आप नीचे Photos मे देख सकते है।
During CA Studies Days इनके दोस्त और इनहोने side मे काम करना स्टार्ट कर दिया था इस वजह से वह starting मे ही 50 client बन गए थे इस वजह उनको Practice मे Confidence build हो गया।
Godhra मे फिर बहुत सारे CA और बरोड़ा के CA से बात करके एक Bank के Audit से शुरुआत की और आज इनके पास 1500-1700 Client Base है। और आज Reference और नाम से ही Client आते रहते है।
Challenges in CA Field:-
आज कल के समय मे CA को ये Challenges आते है की उनके Client भी Aware रहे। क्यूकी अभी बहुत सारे Government Rule Change होते रहते है और वो भी बहुत frequently, इसलिए clients को Aware करना सबसे बड़ा Challenge है ताकि उनको कायदा समज़ आए साथ मे वो समय से अपना Compliance पूरा करे।
Future Plan:-
अभी CA Sanyam Shah 36 वर्ष के है और 40 वर्ष की उम्र तक उनको एक Corporate House बनाना है एक Corporate culture build करना है जिससे Godhra मे इस Filed का स्कोप बढ़े साथ मे जो नए CA है उनको भी अच्छी opportunity मिले जिस वजह से उनको बाहर जाके काम न करना पड़े और वो अपनी Family के साथ रह के Work & Personal life भी Balance कर सके।
उनका Future मे इसी Filed मे 50-60 लोगो को Employment दे सके ऐसा Plan है।
Life Moto:-
CA Sanyam Shah, Jainism मे Belive करते है और उनका ऐसा मानना है की वो कभी किसी का मन से भी गलत न करे और उनकी वजह से किसी को दुख ना आए साथ मे वो सब की जितनी मदद हो सके उतनी मदद करे।
CA Sanyam Shah को कैसा लग रहा है अभी इस मुकाम पे आने के बाद
CA Sanyam Shah अभी अपनी लाइफ मे संतुष्ट है और साथ मे Proud Feel करते है की वो India की Economcal Growth का पार्ट है क्यूकी हमारी Economy और देश का जो भी विकास होता है वो Tax collect करके होता है और एक CA की तौर पे ये ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रभावित करते है की वो सही से अपना Tax दे जिससे देश का ज्यादा Development हो।
Social Life:-
CA Sanyam Shah अभी अपने समज़ के ट्रस्टी भी है और हर Weekend वो 3 से 15 साल के बच्चो को पाठसाला मे Life और Career के लिए गाइड करते है यानि की कोनसी चीज़ गलत है और कोनसी चीज़ सही और उसके संस्कार देते है और साथ मे सिखाते है की कैसे Ethics Follow करके हमारी नए पीढ़ी भविषय मे सही राह पे चले और तरक्की करे।
Professional life के साथ साथ संयम सर Personal life मे भी balance करके Family के साथ टाइम spend करते है। इनको घूमना और Sports Acitivity करना बहुत पसंद है, जिससे उनकी हैल्थ भी अच्छी रहे।
Contact Details:-
Firm Name | Sanyam M Shah & Associates |
Address | Unique Complex, Third Floor, Dahod Rd, Godhra, Gujarat 389001 |
https://www.instagram.com/casanyamshah/ | |
facebook.com/sanyamshah88/ | |
Phone Number | 098989 14514 |
Mail Id | casanyamshah@gmail.com |
End Note:-
तो कल ये जो Interview था वो बहुत Inspiration वाला था। और CA Sanyam Shah से सीखने को मिला की आप जो चाहते हो वो सब हासिल कर सकते हो Vision clear होना चाहिए। और लाइफ मे हमेशा बड़ा सोचना चाहिए साथ मे हमे Professional और Personal life मे Balance करना चाहिए। जितना हो सके उतना लोगो की Help करनी चाहिए।