2020 से इंकम टैक्स मे दो Regime लाये गए है तब से बहुत लोगो को ये confusion है की कोनसा Regime चुने और क्या अगर हमने नया regime यानि New slab चुन लिया तो उसके बाद मे change कर सकते है? या तो Tax Regime/ Tax slab को कितनी बार change कर सकते है? ऐसे बहुत सारे सवाल आते है दिमाग मे आज हम इस बारे मे ही जनेगे की डीटेल मे की कितनी बार हम टैक्स स्लैब बादल सकते है?
क्या हम Tax Regime change कर सकते है?
क्या हम नई व्यवस्था और पुरानी व्यवस्था यानि की Tax Regime change कर सकते है इसके लिए कोई एक जवाब नही है क्यूकी कुछ लोग change कर सकते है और कुछ लोग नही कर सकते है।
Tax regime change करना अलग अलग Individual के लिए अलग है और Tax Regime change करना उनकी Source of income पे देपेंड करता है यानि की Salary वालों के लिए अलग रूले है और Business वालोए के लिए अलग रूल है।
Salaried person क्या change कर सकता है regime:-
जो भी Individual जॉब करते है उनकी सैलरी से इंकम आती है वो हर साल Tax Regime change कर सकता है और Financial year की शुरुआत मे ही उनको एक Regime पसंद करना होता है। जिससे आपका TDS सही से Deduct हो सके।
Salaried person बार बार अपना Tax Regime कर व्यवस्था बदल सकता है।
अलग अलग Tax regime मे अलग अलग रूल है New Regime मे आप बहुत ही कम Deduction ले सकते हई लेकिन Tax rate कम है और Old मे Tax rate ज्यादा है लेकिन आप Deduction ले सकते है। अगर इस बारे मे ज्यादा जानना है तो ये वाली पोस्ट पड़े।
Business/ Professional person Tax Regime change कर सकता है?
Business करने वाले या कोई प्रॉफेश्नल पर्सन जो सर्विस देता है वो लाइफ टाइम मे एक ही बार Regime change कर सकता है यानि अगर उसने एक बाद चंगे किया तो फिर वो कभी change नही कर पाएगा।
लेकिन अगर फिर वो business बंद करके फिर जॉब करता है और सैलरी आती है सिर्फ सैलरी से इंकम है फिर वो बादल सकता है।
इसलिए Business या Professional वाले लोग सिर्फ एक बार change कर सकते है।
Freelancer या कोई और पर्सन:-:-
Freelancer भी एक ही बार अपना Regime change कर सकता है। क्यूकी वो भी अपनी कोई service दे रहा है जॉब नही कर रहा है इसलिए अदर income वाले भी अपना Tax regime बार बार change नही कर सकते है।
तो आप अपने अनुकूलता के हिसाब से हिसाब से अपना Tax regime change कर सकते है और फसाद कर सकते है लेकिन business वालों को सोच समज के ही कोई कदम लेना है।