ITR Forms में किए गए कईं बड़े बदलाव, FY 2023-24 के ITR form हुए जारी!

Assesment year 2024-25 के लिए CBDT ने ITR form जारी करना शुरू कर दिया है और ITR form 1-4 जारी किया गया है। जिसमे आप कुछ बदलाव देख सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

Changes In New ITR Forms

पिछले साल के ITR Forms की तुलना में नए ITR फॉर्म में कुछ जरूरी बदलाव (Changes In New ITR Forms) भी किए गए हैं. जानिए उनके बारे में.

डिफॉल्ट टैक्स रिजीम

Finance act 2023 की ओर से पेश किए गए बदलावों की वजह से सेक्शन 115BAC बदला है. नई टैक्स रिजीम (New Tax Regime) indivicual, HUF, AOP, BOI और AJP के लिए अब डिफॉल्ट ऑप्शन होगा. अगर कोई असेसी नई टैक्स व्यवस्था का चयन नहीं करना चाहता है, तो इसे ऑप्ट आउट भी कर सकता है और पुरानी टैक्स व्यवस्था (Old Tax Regime) चुन सकता है.

क्लेम के लिए नया कॉलम

ITR फॉर्म 1 और 4 के New version में धारा 80CCH के तहत कटौती की रिपोर्ट करने के लिए कॉलम पेश किए गए हैं. Finance Act 2023 में धारा 80CCH शामिल है, जो अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) में भाग लेने वाले और 1 नवंबर 2022 से अग्निवीर कॉर्पस फंड (Agniveer Corpus Fund) में योगदान करने वाले लोगों को टैक्स कटौती का हकदार बनाती है.

ITR-4 में रिसिप्ट इन कैश कॉलम

CBDT ने शेड्यूल BP के तहत कैश टर्नओवर या कैश ग्रॉस रिसिप्ट का खुलासा करने के लिए ‘Receipts In Cash’ आईटीआर 4 में एक नया कॉलम शामिल किया है.

Leave a Comment