ITR-U (Updated Return) और Revised Return मे क्या अंतर है? (Difference Between ITR-U and Revised Return?)

हाल ही मे जो Budget आया उसमे Updated Return का नया Form जारी किया था और आगे आपने ITR-U के बारे मे Detail मे जाना था लेकिन Updated return के पहले भी return मे change कर सकते थे। Revised Return मे तो आज जानेगे की ITR-U (Updated Return) और Revised Return  मे क्या Difference है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

Updated Return VS Revised Return:-

Time limit:-

  • ITR U मे आप पुराने 2 साल तक के Return मे Change कर सकते है। 
  • Revised Return मे Return फ़ाइल करने के 3 महीने के अंदर आप Return मे Change कर सकते है।

New Return:-

  • ITR-U आपने अगर आगे के 2 साल के Return file नही किए है तो file भी कर सकते है।
  •  Revised Return मे आप सिर्फ फ़ाइल किया हुआ रिटर्न Change ही कर सकते है यानि कोई कोई information गलत दाल दी हो कोई इंकम कम या ज्यादा दाल दी हो तो change कर सकते है। नया Return file नही कर सकते ।

Tax Liability:-

  • Update Return आप तभी file कर सकते हो जब आपकी Tax Liability बढ़े। 
  • liability  कम करने के लिए ITR-U नही है। Revised Return मे Tax Liability कम हो सकती है।

Additional loss:-

  • Revised Return मे आप आप ज्यादा Return, ज्यादा loss claim कर सकते है लेकिन 
  • Update Return मे नही कर सकते है।

Return Changes:-

  • Update return मे आपको 25-50% तक का Charges देना होगा।
  •  लेकिन Revised Return मे कोई Charges  नही है अगर आपने original Return due date से पहले file किया है और Revised return Due Date बाद किया है तब भी  Charges  नही लगेगे। हा original return Due date बाद किया है तो Charges लगेगे।

ITR -U के बारे मे ज्यादा जानने के लिए website visit करे। ITR-U अभी तक Online portal पे नही आया है जोकि आ जाएगे कुछ समय मे।

आज कल वेसे भी ITR file करना ही चाहिए उसमे आपको बहुत फ़ायदा है और अभी F.Y 2021-22 के Return फ़ाइल हो रहे है 31 July तक आप ITR file कर सकते है जो जल्दी से return file कर देना चाहिए।

ऊमीद है आपको Article पसंद आया होगा latest update के लिए Telegram Channel Join करे Free मे।

Leave a Comment