Electric Vehicle खरीदके बचाए 1.5 लाख तक का Tax। Electric Vehicle Tax benefit । The Digital Anjali

आज कल पेट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान छु रहे है और उसके साथ साथ Electric Vehicle का जमाना आ रहा है और सरकार भी Electric Vehicle को बढ़ावा देने के लिए Subsidy भी दे रही है साथ मे Loan के interest मे भी Income tax मे फ़ायदा दे रही है। तो आज मे उस बारे मे ही बताने वाली हु की Electric vehicle Buy करने से आप कितना Tax बचा सकते है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

Electric Vehicle Tax Benefits:-

Electric Vehicle लोन के Interest मे Deduction(Section 80 EEB in Hindi):-

वर्ष 2019 मे जो Budget आया उसमे Electric mobility को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने एक नया Section 80 EEB निकाला जिसमे आप अगर Electric Vehicle लेने के लिए loan लेते है तो उसमे जो Interest देगे वो 1.5 लाख तक Deduction Section 80 EEB मे claim कर है। यानि की आपकी Overall income मेसे Interest का amount कम हो जाएगा और overall tax कम देना होगा।

Electric Vehicle पे subsidy मिलती है जो प्रति किलो वोट के हिसाब से मिलती है जो State wise change होती है।

Electric Vehicle का tax Benefit लेने के लिए कुछ शर्ते:- 

  • Electric Vehicle अगर आप पहली बार खरीद रहे हो तभी आपको loan interest (section 80 EEB) का फ़ायदा उठा सकते है। यानि की आप अपने नाम पे पहली बार लोन और electric Vehicle ले रहे है।
  • Electric Vehicle का tax Benefit लेने के लिए आपने लोन किसी banking या नॉन बैंकिंग Financial Institute से loan होनी चाहिए यानि की कोई इंसान से नही।
  • Electric Vehicle loan आपने 1 april 2019 से 31 मार्च 2023 तक ली होगी तो ही आप Deduction ले पाएगे।
  • आपने जो Interest pay किया है उसका Certificate भी होना चाहिए जो बैंक से प्राप्त हो। 
  • ये Deduction आपको  personal या Business use दोनों के लिए मिल सकता है लेकिन …
  • इस section का फ़ायदा सिर्फ Individual ले सकता है यानि की Partnership firm, Company AOP, BOI और HUF को नहीं मिलेगा।

अगर आपको इलैक्ट्रिकल vehicle चाहिए या उसके related business शुरू करना है तो आप नीचे दिये गए नंबर पे contact कर सकते है।

Electric vehical से related कोई भी business करना है जेसे Electric Vehicle की dealership लेनी है, अपना charging station खोलना हो, अपने electric vehicle बनाने है, battery plant बनाना हो या electric vehicle के parts लेने है सारे काम के लिए ये number पे contact करे।

Prem Bhojwani (India)mobile:- +91- 7383029618

E-mail I’d :- Prem.electricveins@gmail.com

1. Section 80EEB में कितनी मिलेगी टैक्‍स छूट

Section 80 EEB मे Electric vehicle के लोन के Interest पे 150000 तक की छूट मिलती है। 

2. Section 80 EEB क्या है?

सेक्शन 80 EEB Electric vehicle खरीदने के लिए जो लिया जाता है असपे जो Interest देते है उस interest का 1.5 लाख तक का हिस्सा आप Section 80 EEB मे Deduction के तोर पे claim कर सकते है।

3. Electric Vehicle Tax benefit in india

Section 80 EEB मे Electric vehicle के लोन के Interest पे 150000 तक की छूट मिलती है। 

4. Electric Vehicle Tax benefit कोन कोन ले सकता है?

जो पहली बार Electric vehicle ले रहा है वो Deduction claim कर सकता है। और 2019 से 2023 के बीच मे अगर ली है तो ही tax का फ़ायदा ले सकता है।

Leave a Comment