हाल ही में वित्त वर्ष 2020-21 का ITR आप सब ने फाइल किया होगा अगर नही किया तो आपको भी चुकाना पड़ सकता है ज्यादा TDS। तो अब जानते है क्या है रूल्स।
1 April 2022 को नया rule आया की आपने पिछले साल का return नही फाइल किया तो इस साल की कुछ इनकम पे ज्यादा या डबल TDS देना होगा।
New Higher TDS Rule:-
Higher TDS का प्रस्ताव 2021 में रखा गया था जिसमे 2 साल का प्रस्ताव था की अगर आपने रिटर्न फाइल नहीं किया तो 2 साल बाद Higher TDS cut होगा और उसमे Define है की किस किस को हायर TDS देना होगा।
Higher TDS के नियम और Higher TDS के बारे में सारी जानकारी section 206 AB और 206 CCAA में दी गयी है की कोनसे इंसान पे ये नियम लागू होता है।
17 मई 2022 को नया नोटिफिकेशन आया की 2 साल की जगह 1 साल से ही TDS ज्यादा काटा जाएगा। अभी financial year 2020-21 का return 31 December 2021 तक भरा जा सकता था। और जिसने नही File किया और उसका TDS/TCS 50 हज़ार से ज्यादा ज्यादा है तो इस साल उनको ज्यादा TDS देना होगा यानि की कुछ इंकम पे ज्यादा TDC cut होगा।
Specified Persons को ही देना होगा Higher TDS:-
Higher TDS सारे लोग के लिए लागू नही है जिन होने Return नही भरा लेकिन Specified Persons को ही भरना होगा और अब जानते है की Specified Persons मे कोन कोन आता है।
Income Tax मे Specified Persons की List मे वो लोग है जिनहो ने 50 हज़ार का या उससे ज़्यादा TCS collect किया है या उनका TDS 50 हज़ार या उससे ज़्यादा का TDS किसी ने cut किया है।
कोई भी इंसान जिसको TDS cut करना है वो Specified Person की list नीचे दी गयी वैबसाइट मे आप List देख सकते है और जिसको भी TDS cut करना है वो इस list मे देख के Higher tds cut कर सकते है। जेसे की Bank, company या कोई भी जिसको TDS Deduct करना है।
Website for Checking Specified Person List:- reports.insight.gov.in
अगर आपका name specified person की list मे है तो आपको name Remove करने के लिए Return file करना होगा वो भी सही समय पे। तो दूसरे साल आपका High TDS cut होना बंद हो जाएगा।
TDS सारी Income पे नही कटेगा कुछ income है जिसमे ये नियम लागू होता है।
Higher TDS कोनसी Income पे cut/Deduct होगा?:-
- Dividends Received from Shares and Mutual Fund
- Interest Received From Fix Deposit, Recurring Deposit, Small Scheme Interest
Higher TDS कोनसी Income पे cut/Deduct नही होगा?:-
Higher TDS सारी Income मे नही देना होगा लेकिन कुछ income जेसे की Interest Dividend जेसी Income पे Cut होगा। और बहुत सारी ऐसी income है जिसमे Higher TDS deduct नही होगा। जो नीचे list है.
Higher TDS is not applicable on the following Income:-
- 192: Salary income
- 192A: withdrawal from PF account
- 194B: winning Lottery, Games, Puzzles
- 194BB:- Winnings from Horse Race
- 194N: cash withdrawals exceeding Specified Financial year (Bank से एक limit से ज़्यादा cash निकालते है तो TDS लगता है)
- 194IA: Sales of Immovable Property
- 194IB: Rent paid Exceed 50,000 Per month
- 194S: Transfer Of Virtual Digital Asset (crypto, NFT)
- 194M: Payment to Contractors & professionals
High TDS/TCS Rate:-
Specified Person जिनको ज्यादा TDS/TCS देना है वो किस Rate पे यानि की कितना TDS देना होगा।
नीचे दो Conditon है उसमे से सबसे ज़्यादा जो TDS/TCS आएगा वो TDS Deduct होगा।
1. जिस TDS सेक्शन मे जितना TDS का rate है उससे Double
2. 5% of Income
Higher TDS का Concept Section 206AB और 206 CCAA मे है की किस प्रकार TDS cut होगा, कोनसे इंसान को Higher TDS देना होगा? अगर आप 206AB और 206CCAA के बारे मे ज़्यादा जानना चाहते है तो Comment करे। साथ ही Latest update के लिए Telegram channel join करे free मे।