Financial Year ख़त्म हो गया है और जल्द ही आपको Income tax return file करने होगे इसलिए Income Tax Return file करने के लिए आपको वो पता होना चाहिए की कोनसा ITR form है आपके लिए सही जैसे की हमने आगे पोस्ट मे बताया की ITR 1 से 7 तक है और कोन कोन कोनसा ITR file कर सकता है।
अगर आपने जान लिया है की कोनसा ITR file करना है तो अब आपको ये जानना होगा की income tax return file करने के लिए कोनसे कोनसे Document की आव्श्क्ता होगी। तो आज मे आपको बताने वाली हु की कोनसे ITR के लिए कोन कोन से Document की आव्श्क्ता होगी। (Documents required for itr filing 2022)
Documents Needed for Filing Income Tax Returns in India:-
Salary Income के लिए जरूरी Documents:-
अगर आप कहा पे जॉब करते है तो आपको Salary मिलती है तो उसके Proof के लिए आपको कुछ Documents की आव्श्क्ता है। जो नीचे आप देख सकते है।
- Pan card
- Form 16 ( Employer से
मिलता है) - Month Wise salary Slips।
- Form 26 AS
ये सारे Document इसलिए है की इसमे आपके Salary की सारी Detail लिखी होती है जैसे की Basic salary और Allowance जिससे आपको ITR file करने मे आसानी हो। और Taxable income निकालने मे भी सरलता रहे।
अगर आप एक से ज्यादा जगह कम करते है तो सारी Form 16 की जरूरत होगी। आपको Total salary बतानी है। अगर आपकी Salary Basic Exemption से ज्यादा होगी तो ही TDS deduct होता है। यानि की 2.5 लाख/12 months= 20000 Per month से ज्यादा की Salary है तो आपका TDS cut होगा। लेकिन आप Deduction ले के जो allowance मिलता है वो Tax planning करके TDS cut होने से बचा सकते है अपने Employer से बोल के।
अगर आप TDS के eligible नही है तो आप Refund भी ले सकते है उसमे कोई दिक्कत वाली बात नही है।
Form 26 AS क्या है? (what Is 26 AS form in hindi?)
Form 26 AS मे आपका जो भी TDS deduct हुआ है वो आता है और Form 26 AS आपको Income tax portal मे ही मिल जाता है। वह से आप देख सकते है की कितना TDS आपका Deduct हुआ है किसने किया है और
कोनसी Income पे हूवा है।
Income Tax portal मे View form 26 AS करेगे तो आपको मिल जाएगा। अगर आपकी Net income कम आ रही है और TDS advance मे cut हो गया है तो जो Tax आपने भरा है वो Refund मिल जाएगा यानि की वापिस मिल
जाएगा Interest के साथ।
Interest Income के लिए जरूरी दस्तावेज़:-
अगर आपको Bank से Saving या FD से कोई Interest मिलता है तो उसके Proof के लिए भी document की आव्श्क्ता होती है। जो आप
नीचे देख सकते है
Documents related to interest income
- Bank statement/passbook Saving account के मिले Interest के लिए।
- Fixed Deposit Interest का Statement
- TDS certificate
अगर आपका Interest एक Limit से बड़ जाता है तो TDS deduct होता है।
FD के Interest पे कितना TDS cut होता है? (TDS on FD Interest)
FD के Interest Income अगर आप 60 वर्ष से नीचे है तो 40000 या उससे ज्यादा की FD से Interest आ रहा है या 60 वर्ष से ज्यादा की उम्र है आपकी तो 50000 से ज्यादा FD का Interest मिल रहा है तो 10% के हिसाब से TDS cut होता है।
अगर आपका TDS cut हुआ है तो वो 26 AS मे मिल जाएगा और बैंक से आप Form 16A ले सकते है। अगर आपकी income Basic exemption limit से कम है तो आप Form 15 H लेके बैंक मे जमा करा सकते है फिर वो आपका TDS नही काटेगे।
Deduction Claim कर के लिए ये Document की copy रखे हाथ मे।
कोई भी Deduction claim करने के लिए उसका Proof होना जरूरी है तो उसकी जो रसीद होती है Bill वो आपको अपने पास रखनी है जब ITR file करेगे तो ये बहुत कम की है। तो नीचे के Deduction claim करने के लिए आपको Receipt की आव्श्क्ता रहेगी।
Section 80 C के Deduction का फ़ायदा लेने के लिए उसके Related जो Document है वो आपको सभाल के रखना है
जैसे की….
- EPF – Employee Provided Fund
- NPS- National Pension System
- NSC- National saving certificate
- SSY- Sukanya samridhhi Yojna
- SCSS- senior citizens saving scheme
- ULIP- unit linked Insurance plan
- Tax saving Fixed Deposit
- ELSS- Equity linked saving scheme
इन सब मे जितना जितना Investment या खर्चा किया है उसकी Copy की आव्श्क्ता रहेगी Return file करते समय।
अगर आपने कोई खर्चे किए है जो नीचे है तो वो भी आप Claim कर सकते है तो उसकी Hard copy भी आपको हाथ मे रखनी है।
- Provident Fund मे contribution
- बच्चो की school tuition fees
- Life insurance premium का payment
- Stamp-duty और registration charges
- Principal repayment on your home loan
- Equity Linked Savings Scheme/Mutual funds investme
- Home loan का Statement (principal और Interest का Deduction लेने के लिए।)
- House rent अगर payment किया है तो वो भी आप 80 GG मे Claim कर सकते है अगर आपको HRA नही मिलता तो।
अगर आप Business या Profession करते है तो ये Document की आव्श्क्ता होगी।
Business या Profession का ITR file करने के लिए Document:-
- Balance Sheet, P&L Account Statement and other Audit Reports अगर applicable है तो।
- सारे खर्चे के Proof ITR मे बताने के लिए।
- कोई Investment की है उसका Proof, अगर कोई Property ली है तो उसका Proof।
- कोई लोन है उसका Statement। Business loan, Car loan
- कोई TDS Deduct हुआ है तो उसकी डीटेल।
- Business या Profession के लिए जरूरी Account जो maintain करने होते है जैसे की Cash book, Sales book, Purchase book, Journal book सारे Transaction का जो Record होता है वो सारे Books।
Investment related Document:-
अगर आपकी कोई और income है या खर्चे है वो आपको Proof के तौर पे रखना होगा जैसे की Capital gain या Loss है तो उसका proof जो आपको आपका Broker provide कर देगा अगर आप Upstox या और कोई Discount Broker से account है तो वहा Report मे आपको Profit and loss का statement मिल जाएगा।
Other Document:-
Other Document मे तो जो basic से Document होते है ITR file करने के लिए वो जरूरी है जैसे की pan card, Aadhar card पिछले साल अगर Return file किया हो तो उसके Document। और जो भी बाकी Document है वो भी साथ मे रखे जिससे आपको Deduction भी मिल सके साथ मे सही income tax File भी हो सके।