Marginal Relief : 7 लाख रुपये से ज्यादा इनकम वालों को New Tax Regime मे राहत

New Income Tax Regime: नए इनकम टैक्स रिजिम में 7 लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा कमाने वाले टैक्सपेयर्स की देनदारी कम हो सकेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

Marginal Relief क्या है?

जैसा की आप जानते है की old tax regime मे अगर आपकी इंकम 5 लाख या उससे कम है तो आपको टैक्स मे राहत मिलती थी और कोई भी tax देना नही होता है और New tax regime मे अगर आपकी इंकम 7 लाख या उससे कम है तो आपको 100% tax rebate मिल जाता है।

लेकिन अगर उससे थोड़ी भी ज्यादा आपकी income बढ़ जाती है पूरी amount पे आपको tax देना होगा। जैसे की Old tax regime मे अगर आपकी income 5 लाख है तो जेरो टैक्स और 10 रुपये भी बढ़ जाती है तो 13000 का tax देना होता है।

लेकिन New Tax regime मे Budget 2024 मे अगर आपकी थोड़ी बढ़ती है तो जो income बढ़ी है वो टैक्स के तौर पे देना होगा। जैसे की अगर आपकी income 7 लाख है तो zero tax होगा वो तो आपको मालूम होगा लेकिन 700010 यानि की 10 रुपये आपकी income बढ़ती है तो आपको 10 रुपये टैक्स देना है। यानि की जितनी income आपकी बढ़ती है उतना टैक्स देना है। तो ये है Marginal relief।

आप इस video को देखेगे तो आपको clear सब पता चल जाएगा की कैसे आप new tax regime मे marginal relief का फ़ायदा ले सकते है साथ मे Marginal relief क्या होता है कब से लागू होगा कोण कोण इसका फ़ायदा ले सकता है सब कुछ डीटेल मे पता लग जाएगा।

आइए आपको विस्तार से बताते हैं कैसे टैक्सपेयर्स को राहत मिलने वाली है. नए टैक्स रिजिम के तहत 7 लाख रुपये तक सालाना आय पर टैक्सपेयर्स को कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा. लेकिन जिनकी सालाना आय मान लिजिए 7 लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा है उन्होंने 7 लाख रुपये तक के इनकम पर मिलने वाला 25,000 रुपये के टैक्स रिबेट का लाभ नहीं मिलता. उदाहरण के लिए मान लिजिए किसी टैक्सपेयर्स की इऩकम 7 लाख रुपये से उसे 25,000 रुपये टैक्स की बचत होगी. लेकिन किसी की सालाना आय 7,00,100 रुपये ( 7 लाख 100 रुपये) है उसे केवल 100 रुपये ज्यादा आय होने पर 25,010 रुपये टैक्स चुकाना पड़ता. 

वित्त मंत्री ने वित्त विधेयक पारित होने के दौरान ऐसे टैक्सपेयर्स को मामूली राहत देने का एलान किया है. नए प्रस्ताव के मुताबिक अगर किसी टैक्सपेयर्स की सालाना इनकम 7,00,100 रुपये है उन्हें 25,010 रुपये टैक्स नहीं बल्कि केवल 100 रुपये टैक्स चुकाना होगा. 

Marginal relief limit

अगर आपकी income 72777 रुपये तक है तो आप Marginal relief का फ़ायदा ले सकते है उससे ज्यादा अगर आपकी income है तो आपको ये फ़ायदा नही मिलेगा। क्यूकी इतना तो आपका tax देना होता ही है देखा जाए तो।

कोई भी person और HUF इस relief का फ़ायदा ले सकते है लेकिन कोई कंपनी या trust नही ले सकते है।

Marginal Relief In The New Tax Regime
Annual incomeTaxable income post standard deductionTax liability as per slabsActual tax liabilityMarginal relief
7,55,0007,05,00025,5005,00020,500
7,60,0007,10,00026,00010,00016,000
7,65,0007,15,00026,50015,00011,500
7,70,0007,20,00027,00020,0007,000
7,75,0007,25,00027,50025,0002,500
7,77,7787,27,77827,77827,7780
All numbers in Rs
Marginal relief

ये फ़ायदा सिर्फ new tax regime वालों को ही मिलेगा यानि old tax regime वालों को ये benefit नही मिलगा लेकिन अगर आप New tax regime मे जा रहे हो तो ध्यान देके जाए क्यूकी Business man या other then salaried person को बार बार tax regime change करने का मोका नही मिलेगा। salaried person हर साल अपना regime change कर सकते है।

Leave a Comment