अटल पेंशन योजना मे बड़ा बदलाव आया है जिससे अब हर कोई उसमे invest नही कर सकता है और अगर करना है अटल पेंशन योजना मे invest तो जल्दी उठाए ये कदम।
हाल ही मे अटल पेंशन योजना जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है उसमे कुछ change आए है जिससे हर कोई इंसान उसमे invest नही कर सकता है। और ये रूल मे ये बताया गया है की जो आगे के सालो मे कभी भी taxpayer रहा है वो APY(अटल पेंशन योजना) मे invest नही कर सकता और ये रूल 1 October 2022 से लागू होगा।
अटल पेंशन योजना का नया रूल- New Update Atal Pension Yojana in hindi
अभी दो दिन पहेले ही अटल पेंशन योजना मे नया अपडेट आया है की जो लोग भी taxpayer है यानि की पीछे कभी भी आपने tax दिया है तो आप अटल पेंशन योजना मे हिस्सा नही ले सकते है यानि की ये scheme आपके लिए अब ज्यादा नही है।
अटल पेंशन योजना का ये नया रूल 1 October 2022 से लागू होगा यानि की 1 October 2022 के दिन या उसके बाद आप ये योजना मे इन्वेस्ट करते है तो आपकी application reject हो जाएगी अगर आप taxpayer है तो ये रूले आपके लिए है।
Taxpayer यानि की 2.5 लाख से ज्यादा इंकम है तभी आप Tax देते है तो अगर आपकी इंकम ज्यादा है तो आप ये योजना का हिस्सा नही बन सकते है।
अटल पेंशन योजना क्या है ?
अटल पेंशन योजना सरकारी गारंटी वाली pension योजना है जो आपको आपके investment के base पे 1000 से 5000 तक का पेंशन देती है कुछ वक्त जो पहले से तय होता है।
अटल पेंशन योजना 1 जून 2015 मे स्टार्ट की गयी थी जो सामाजिक सुरक्षा के लिए है जो 18 से 40 साल तक के उम्र वाले लाभ ले सकते है।
अगर आपको इस योजना का लाभ उठाना है तो 1 October के पहले ही उठा सकते है अगर आप taxpayer है तो। यानि की 30 सितंबर तक आप खाता खुला सकते है इसके लिए आपके पास बैंक मे खाता होना चाहिए।
अटल पेंशन योजना मे इन्वेस्ट करने से आपको tax मे भी लाभ मिलता है।