Tax Haven क्या है? कैसे बड़ी बड़ी कंपनी Tax Haven Country मे निवेश करके tax बचाती है ?

Tax देना किसी को पसंद नही है और सारे लोग यही सोचते है की कैसे कम से कम Tax दिया जाए या तो Tax दिया ही न जाए लेकिन ये बहुत कठिन है जब आपकी इंकम ज्यादा है। बहुत सारे लोग अमीर लोग करोड़ो कमा के भी कम टेक्स देते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

हमारे भारत मे काफी सारा Tax है लेकिन कुछ देश मे कम टैक्स लिया जाता है और Non Resident को कम Tax देना होता है। और किसी भी Income पे एक बार ही Tax लगता है अगर India मे अगर किसी इंकम पे टैक्स दिया है जो आउट ऑफ इंडिया से आई है तो दूसरे देश मे टैक्स नही लगेगा और दूसरी किसी देश से Tax लग के इंकम आए है तो भारत मे tax नही लगेगा।

तो काफी सारे लोग अपनी income दूसरे देश मे transfer कर देते है जिससे जेरो या कम टैक्स लगे। तो ऐसी country Tax Haven कहते है तो आज हम इस बारे मे ही जानने वाले है की Tax Haven क्या है? कैसे कम करता है कैसे आप Tax बचा सकते है और कोनसे कोनसे देश है जो Tax Haven है? और क्या ये लीगल है या नही सब कुछ जानेगे इस पोस्ट मे।

Tax Haven क्या है? (Tax Haven Meaning in hindi?)

टैक्स हवेन यानि की टेक्स का स्वर्ग। Tax Haven किसी जगह से जुड़ा हुआ है यानि की Tax haven Place या Countries। जिसको Tax Haven Countries कहा जाता है।

Tax haven countries यानि वो देश जहा कम से कम Tax लगता है नही तो Zero लगता है। टेक्स हवेन देश दूसरे देश उसके देश मे वेफ़र कर सके इस लिए ये स्कीम लायी है जहा Tax कम लगेगा तो दूसरे देश वह बिज़नस करे। और वह ज्यादा रुल्स नही लगाए जाते है।

जिन लोगो को टेक्स की चोरी करनी हो उनके लिए ये एक स्वर्ग ही है बहुत सारे भारत के लोग illegal तरीके से ये कम कर रहे है। जैसे की जहा कम टैक्स लगता है वो देश मे प्रॉपर्टी लेना या काला धन छुपाना।रोकने के लिए 2004 मे एक स्कीम बनाई थी लिब्रलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम से जाना जाता है इसमे पहले 25 हज़ार डॉलर यानि 14 लाख जीतने आप किसी व्यक्ति विदेश में पढ़ाई, घूमने, चिकित्सा या फिर किसी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए भेज सकता था।

2013 के बाद ये लिमिट 2.5 लाख डॉलर यानि की 1.70 करोड़ जीतने पैसे भेज सकते है। यह पैसे विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार या दोस्त को खर्चे के लिए, तोहफे में या दान के रूप में भी भेजे जा सकते हैं।

Tax Haven Country मे कैसे बचाए जाते है Tax? (How To save tax by Tax Haven Country?)

Tax Haven Country एसी country होती है जहा कम टैक्स लगता है और ऐसे एजेंट होते है जो ज्यादा जानकारी नही लेते है की कहा से पैसा आया और ये सब बस वो आपको accept कर देते है।

इसलिए काला धन छुपाने के लिए ये स्वर्ग सी जगह है। और साथ मे india के काफी लोग वहा investment करते है

Tax Haven Country मे Tax बचाने के लिए आप वह की कंपनी मे निवेश कर सकते है जीसे वह का प्रॉफ़िट पे कम टेक्स देना होता है और लोग वह इंडिया का जो काला धन होता है वो वह इस तरह ही use करते है।

Tax Haven Country मे आप कोई कंपनी खोल के वह direct अपना Profit ट्रान्सफर कर सकते है जैसे की आपकी कोई भारत मे कंपनी है तो आप वहा पर किसी न किसी तरह की Fees Pay कर रहे है या आधी इंकम डाइरैक्ट उस कंपनी मे ले।

ऐसे करके आप india मे income न दिखाके Out of india दिखाके ल सकते है और वहा की कंपनी non residence से कम Tax लेती है तो आपने Tax वह कम देके यहा income ल सकते है।

जैसे की आप अपनी भारत की कंपनी से स्वीजलेंड की कंपनी मे fees दे सकते है जेसे की royalty या कोई भी प्रकार का अपने मे खर्चा दिखा सकते है जिससे भारत की कंपनी मे कम profit आएगा।

Top 10 Tax Haven Country कोनसे कोनसे है? (Top 10 Tax Haven county?)

नीचे है दुनिया के 10 Top Tax Haven Country जिसमे कम टेक्स लगता है या तो जेरो टैक्स लगता है।

  1. ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स
  2. केमैन आइलैंड्स
  3. बरमूडा
  4. नीदरलैंड्स
  5. स्विटजरलैंड
  6. लग्जम्बर्ग
  7. हॉन्ग कॉन्ग
  8. जर्सी
  9. सिंगापुर
  10. संयुक्त अरब अमीरात

अगर आपको जानकारी चाहिए तो आप Groww या investopedia का पोस्ट पड़ सकते है। जिसमे आपको डीटेल मे जानकारी मिलेगी।

Tax Haven के फ़ायदे:-

  • Tax Haven मे ऐसे तो आप देख सकते है की ज्यादा से ज्यादा tax बचा सकते है ये एक फाइदा है।
  • दूसरी country मे आप बिज़नस भी कर सकते है।
  • दूसरे देश को फाइदा होता है क्यूकी अलग अलग देश के लोग यहा निवेश और धंधा करते है।
  • ये एक कंपनी के लिए फाइदा कारक भी है क्यूकी अच्छा ख़ासा टेक्स बचा रहे है।

Tax Haven के नुकसान:-

  • Tax Haven को उस देश को नुकसान होता है जिस देश के लोग दूसरे देश मे पैसे रखते है। क्यूकी Tax कम मिलता है और देश का पैसा बाहर जा रहा है।
  • लोग फिर अपने देश मे वेपार नही करते है दूसरे देश की तरफ आकर्षित होते है।
  • Black money के तरफ लोग जाते है जिससे देश मे बिना प्रूफ के बहुत सारी संपति और पैसे बनने लग जाते है।
  • टैक्स चोरी को बड़ावा मिलता है।
  • अमीर लोग फिर कम टैक्स देते है और average लोगो को ज्यादा tax देना पड़ता है।

क्या सच मे Tax Haven पैसे बचाता है?

Tax Haven मे वैसे तो tax कम लगता है लेकिन वो देश अलग अलग बहुत सारे changes लेती है जेसे की Custom Duty साथ मे कंपनी का registration के और भी बहुत सारे Charges ले लेते है जिसमे उस देश का फ़ायदा होता है।

तो सारी जानकारी लेके और Expert से सलाह लेके ही आप कोई भी क़दम ले।

Leave a Comment