Tax on Diwali Gift 2023:- अगर दिवाली पे मिल रहा है गीफ़्ट-बोनस तो देना पड़ सकता है Tax!

अभी कुछ ही दिनो मे दिवाली आ रही है जो की भारत का सबसे बड़ा त्योहार है। जिसमे महंगे कपड़े, मिठाई ली जाती है और परिवार से दोस्तो से बॉस से हमे गिफ्ट और बोनस मिलता है। जो हमारी खुशियों को चार गुना कर देनी है। लेकिन आपको पता है की दिवाली पे मिलने वाले गिफ्ट पे भी टैक्स लगता है? अगर नही तो आज हम यही जानने वाले है की Tax on Diwali Gift-Bonus पे कितना टैक्स लगता है और कब लगता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

Tax on Diwali Gift:-

Income tax मे Section 56 मे Gift के बारे मे बताया गया है की साल मे कितना Gift-Bonus पे Tax नही लगता है और कितना Gift पे Tax लगता है। और सही तरीके से बताया गया है की Gift किस को कहा जाता है।

Diwali का  Gift हो या कोई भी Gift हो सालाना अगर एक लिमिट से ज्यादा गिफ्ट या बोनस मिलता है तो Tax तो लगता ही है। Birthday का गिफ्ट हो या किसी त्योहार का गिफ्ट हो उसपे टैक्स तो लगना ही है।

Income tax की परिभाषा मे गिफ़्ट यानि की कोई भी रसीद या पर्ची/बिल के बिना जो भी संपति, Cash, Movable या immovable चीज़ को गिफ्ट माना जाएगा। और उसपर टैक्स लगता है लेकिन कुछ नियम और लिमिट है।

Company से मिला Bonus पे Tax:-

अगर आप कही पर नोकरी करते है तो कोई कॅश गिफ्ट या बोनस 5000 रूपय तक का मिला है तो वो टैक्स फ्री है अगर सालाना 5000 रूपय से ज्यादा का गिफ्ट या बोनस मिलता है तो वो Taxable है यानि की आपको टैक्स देना होगा।

ये लिमिट 5000 की है यानि की उससे ज्यादा मिलताहइ तो उपर की लिमिट पे टैक्स देना होगा जो आपका Tax slab लगता है उसपे। ये सालाना है यानि की दिवाली पे मिला और दिवाली के बीना सब कुछ इसमे add हो जाएगा।

दोस्त या रिस्तेदार से मिला गिफ्ट पे भी लग सकता है टैक्स:-

अगर आपके कोई रिस्तेदार या दोस्त या अन्य कोई व्यक्ति आपको कोई भी प्रकार का गिफ्ट देती है तो वो 50000 तक टैक्स फ्री है और अगर 50 हज़ार से ज्यादा मिला है तो उसपे tax देना होगा। अगर आपको 50000 से कम मिले है तो टैक्स नही लगेगा लेकिन उससे ज्यादा मिला है तो जो ज्यादा की वैल्यू है उसपे टैक्स लगेगा

जैसे की 60000 का गिफ्ट मिला है तो 50000 तक टैक्स फ्री है तो 10000 पे आपको टैक्स देना होग। इसमे भी सालाना लिमिट है यानि की दिवाली पे मिला या कभी भी साल मे 50 हज़ार से ज्यादा है तो टैक्स देना ही है।

इन गिफ्ट पे टैक्स नही लगता है:-

अगर आपका भाई बहन या माता पिता से आपको कोई गिफ्ट मिला है तो वो टैक्स फ्री है और अगर आपको शादी मे गिफ्ट मिला है तो वो भी टैक्स फ्री है लेकिन वो के दिन ही मिलना होना चाहिए,अगर आपको वसीहत मे कुछ मिला है तो वो भी टैक्स फ्री है।

तो दिवाली पे गिफ्ट लेने के बारे मे जरूर से एक बार सोच लेना खेर हमे आशा है की आपको इतना सारा गिफ्ट मिले जिसपे आपको टैक्स देना पड़े और हमे भी इस चीज़ का इंतज़ार रहेगा की टैक्स वाला गिफ्ट मिले 

Leave a Comment