TCS on International Credit Card: फॉरेन ट्रिप होने वाली है और महंगी, क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर बदला ये नियम

20% TCS on Credit Card: LRS के तहत आने के साथ आपको ग्लोबल क्रेडिट कार्ड पर विदेशी करेंसी में किए गए खर्चों पर 1 जुलाई, 2023 से 20% टीसीएस लगेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

TCS on International Credit Card:

20% TCS on Credit Card: अगर आप विदेश यात्रा पर क्रेडिट कार्ड से खर्च करने जा रहे हैं तो आपके लिए नया टैक्स नियम आ गया है. सरकार ने ग्लोबल क्रेडिट कार्ड से विदेशों में हुए पेमेंट को अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के LRS (Liberalised Remittance Scheme) के तहत डाल दिया है. 16 मई, 2023 अब अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड से विदेश में भुगतान अब आरबीआई की LRS योजना के दायरे में आएगा. आप इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड से विदेशी मुद्रा में भी खर्च करेंगे, तो इसपर LRS के नियम लागू होंगे. 

LRS के तहत आने के साथ आपको ग्लोबल क्रेडिट कार्ड पर विदेशी करेंसी में किए गए खर्चों पर 1 जुलाई, 2023 से ज्यादा TCS यानी Tax Collected at Source देना होगा. 1 जुलाई से इसपर 20% TCS लगेगा. 

LRS में आने से क्यों महंगी होगी आपकी फॉरेन ट्रिप?

सरकार ने बजट 2023 में, विदेशी टूर पैकेज और LRS की TCS दरों को बढ़ाया था. TCS दरों को मौजूदा 5% से बढ़ाकर 20% कर दिया है. शिक्षा और मेडिकल खर्चों को छोड़कर नई TCS दर 1 जुलाई, 2023 से लागू होगी. वैसे, TCS आप टैक्स रिटर्न में क्लेम कर सकते हैं.

7 सात लाख रुपये तक खर्च पर TCS नहीं लगेगा

हालांकि सरकार का तर्क है कि क्रेडिट कार्ड से विदेश यात्रा में सात लाख रुपये तक खर्च पर टीसीएस नहीं लगेगा। यह काफी राहत वाली बात है।

इसके अलावा विदेश में एजुकेशन और चिकित्सा से संबंधित खर्च पर टीसीएस को कम कर दिया है। इसके अलावा वह कोई राहत नहीं दे सकती। गौरतलब है कि सरकार ने पहले फैसला लिया था कि एक जुलाई से विदेश में क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले खर्च पर टीसीएस की बढ़ी दरें लागू की जाए। इसके तहत 7 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पर 20 फीसदी टीसीएस का भुगतान करना पड़ता। हालांकि, शिक्षा एवं चिकित्सा से संबंधित खर्च होने पर यह शुल्क घटाकर पांच फीसदी करने का प्रावधान किया गया था

Leave a Comment