Crypto Currancy का तो आज कल वैसे भी सबकी जुबाह पे नाम है। और जब से Budget आया है तब से बहुत सारे Crypto currancy मे जो लोग invest करते थे उनके लिए अब tax की भी दिक्कत आ गयी है। Crypto Currancy, VDA (virtual Digital asset), NFT पे 30% Tax लगाया था और 1% TDS की भी बात चल रही थी और वो अब 1 जुलाई 2022 से नियम लागू हुआ है यानि अब 1 जुलाई से crypto transfer पे 1% का TDS देना होगा…
TDS on Crypto Currency/VDA:-
1 जुलाई 2022 से जो भी Crypto Currency Translation होगे उसपे 1% का TDS cut होगा। ये सिर्फ crypto के लिए नही है साथ मे VDA (virtual Digital Asset) यानि की NFT, कोई Digital asset-land कोई भी Digital asset पे 1% का TDS cut होगा।
Crypto currency पे TDS कब कटेगा?
1 July 2022 से crypto Transaction और virtual Digital Asset पे १% का TDS कटेगा और साथ में 1 अप्रैल से वैसे भी ३०% टैक्स तो लगने ही वाला है. और अभी अभी कुछ Form भी जारी किये है. जिसमे 26QE और 16E की घोषणा है. लेकिन बहुत लोगो को अभी इनके बारे में पता नही है की कैसे TDS देना है?
Coin DCX ने अपने offical Blog पे कहा था की किन किन चीजों पे TDS कटेगा.
Coin DCX ने बताया की निचे दिए गए Transaction पे TDS नही कटेगा:-
- Buy, Limit Buy, CIP और Earn Order पे कोई TDS नही लगेगा.
Coin DCX ने बताया की निचे दिए गए Transaction पे TDS कटेगा:-
- Sell Order और Limit Sell Order पे १% TDS कटेगा.
- 1 जुलाई से पहले जिसके पास भी crypto wallet है उनको अपनी Full KYC करवानी है.
- अगर आपका TDS कट गया है और आप उसके लिए eligible नही है तो आप ITR फ़ाइल करते वक्त claim कर सकते है.
- जब आप sell करेगे तब तब आपका TDS कट जायेगा इसलिए बाद में कुछ करने की जरुरत नही है या पैसे निकालते वक्त एक्स्ट्रा नही देना होगा.
TDS Form for Crypto /VDA transfer:-
- Rs. 10,000 से ज्यादा का Transfer से आपको TDS देना होगा. और कुछ Spacial लोगो के लिए ये लिमिट 50,000 है. ये लिमिट उन लोगों की है जिनका ऑडिट होता है.
- TDS Crypto Currancy और Digital Asset के लिए Income tax में TDS का 194 S में पेश किया गया है.
TDS Forms for crypto TDS :-
CBDT ने २१ जून को नए फॉर्म जारी किये है Form 26 QE और 16E क्या है?
- Form 26QE TDS का Return है और 16E TDS का certificate है.
- जिसने TDS लिया उसको ३० दिन में सरकार को जमा करना होगा. यानि की जिस महीने में TDS काटा उसके अगले महीने के ३० दिन तक जमा करना है Form 26QE के साथ में.
- 26 QE Challan cum statement है. और 15 दिनों में certificate Issue करना होगा.
तो ये था crypto और VDA के नए TDS रूल के बारे जो १ जुलाई यानि की कुछ दिनों से ही स्टार्ट होने वाला है.