Income Tax Return Status:- कैसे देखे ITR Status और जाने कोनसे status का क्या अर्थ है?

आज 31 जुलाई है और आज Non audit वालों के लिए ITR filing का Last Day था तो आप सब ने ITR file कर दिये होगे अगर नही किए तो let fee देके file कर सकते है। अगर आपने Income tax return file किया है तो आपको अलग अलग status दिखने को मिल रहे होगे। तो आज हम उस बारे मे ही बात करने वाले है की ITR के status कोनसे कोनसे है? The different types of ITR status।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

ITR Status कोनसे कोनसे है? Types of Income Tax Return Status:-

अगर आप ITR file कर देते है तो वह आपका काम ख़तम नही होता है आपको जब तक ITR process नही हो जाता और कोई भी defective स्टेटस के बिना तब तक आपको ध्यान रखना होता है की successfully error बिना process हुआ है की नही

तो आज मे बताने वाली हु की कैसे आप ITR का status देख सकते है? और कोनसे
कोनसे status का मतलब क्या होता है और आपको आगे क्या करना चाहिए।

Types of Income tax return process status:

Submitted and pending for e-Verification/Verification:-

अगर आपने income tax return भर दिया है यानि की file कर दिया है लेकिन Verification नही कराया तो Submitted and pending for e-Verification/Verification लिखा आता है।

अगर आप अपना Return verify नही कराते तो आपका Return submit हुआ नही माना जाएगा और process नही होगा। इसलिए आपको return file करने के बाद Verify करना होता है। ITR verify करने के लिए आपके पास 120 दिन होते है जब return file किया उसके बाद।

आप Aadhar OTP और DSC से verify करा सकते है अगर आपका Aadhar card से फोन number link नही है तो Sign करके CPC बेंगलोर भेजना होता है। जो address आप Google मे देख सकते है।

तो ITR फ़ाइल करने के बाद Verify करना न भूले।

Successfully e-Verified/Verified:-

Successfully e-Verified/Verified status तब आता है जब आपने अपना ITR file
करके verify करा दिया है और process होना बाकी है। 2-3 महीनो मे ITR process हो जाता
है। Process होने मे टाइम लगता है जब बहुत सारे return हो जाता है और आपकी information ज्यादा है तो।

अगर आपके AIS/TIS मे कोई information नही है तो आपका ITR उसी वक्त
process हो जाता है।

जब Successfully e-Verified/Verified का status आता है तो आपको Wait करना होगा जब तक ITR process हो।

Processed

Processed का ये अर्थ है की आपका ITR Successfully Process हो गया है कोई भी Defective error नही है। यानि की अब आपको कोई घभराने बात नही है।
और आपकी information IT department वालों ने As-It-Is accept कर लिया
है।

जब आप AIS और TIS मे देख के return file करते है और व्ही information देते है यानि की जितनी income AIS मे है वो दिखाते हो तो कोई भी Error बिना process हो जाता है।

Defective

Defective का मतलब ही है की कोई error है अगर Income tax department आपको Defective का message देती है या ITR status defective बताता है तो आपका ITR सही नही है।

Defective ITR का आपको सेक्शन 139(9) मे notice आता है और बताया जाता है की क्या गलती की वजह से Defective आया है और आपको टाइम दिया जाता है तब तक आपको फिर से Return file करना होगा।

अगर आप Defective ITR का जवाब नही देते या टाइम जो दिया है तब तक फ़ाइल नही किया तो आपका ITR invalid आ जाता है।

कुछ गलत इन्फॉर्मेशन के वजह से आता है और कुछ
चिज़े clear न करने पर आता है। इसमे आपको जो एर्र आया है उसको ध्यान रख के Revise return करना है।

Case transferred to Assessing Officer

आपका ITR AO को ट्रान्सफर किया गया है AO यानि की Assessing Officer जो हर विस्तार के अलग अलग है। जब आपका Return ज्यादा ही complex है तब ज्यादा जानकारी के लिए डीटेल मे प्रोसैस करने
के लिए AO को ट्रान्सफर किया जाता है।

ये तो जान लिया की ITR status कोनसे प्रकार के होते है अब जानते है की ITR Status कैसे चेक करे?

Types of itr status

ITR Status कैसे देखे? How to check ITR status online?

  • ITR Status देखने के लिए आपको Income tax की website पे जाना है। जहा
    हम Return file करते है वहा। 
  • www.incometax.gov.in पे जाके log in करे अपने PAN/Aadhaar number से जो आपकी user ID है फिर password डाले।
  • log in करने के बाद ‘e-file’ option पर click करे फिर ‘Income tax returns’ select करे फिर ‘View Filed returns’ पे click करे।
  • जिसका Status देखना है वो ITR पे click करे।
  • फिर View Detail पे Click करे वहा से आप ITR status देख सकते है।

Leave a Comment