Income Tax Return file करने के बाद आपको ITR verify करना जरूरी है नही तो आपका ITR सबमिट नही माना जाएगा और कल ही एक नया रूल आया है की अब से आपको 30 दिन मे अपना Return verify करना होगा।
ITR E-Verification के लिए 120 नहीं मिलेगा सिर्फ 30 दिन का समय:-
जैसे के आपने सुना होगा की Income Tax के जो हम return फ़ाइल करते है वो आपको verify करना जरूरी है अगर आप नही करते तो आपका return accept नही होगा और आगे process भी नही होगा इसलिए ये माना जाएगा की आपने return फ़ाइल किया ही नही है।
ITR verify करने के लिए पहले 120 दिन का समय मिलता था लेकिन अब से आपको अपना रिटर्न 30 दिन के अंदर verify करना होगा। जिस दिन आपने Return फ़ाइल किया है उसके 30 दिन के अंदर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों दोनों तरीको से verify कर सकते है।
New ITR verification Rule:-
अगर आपने 31 जुलाई के बाद return फ़ाइल किया है यानि की 1 august मे या उसके बाद तो ये नियम आपके लिए है 31 जुलाई से पहले वालों के लिए ये नियम नही है। उनको 120 दिन का टाइम है लेकिन आज से let file करने वाले लोगो को सिर्फ 30 दिन का टाइम मिलेगा।
Income Tax return verify कैसे करे? (How to verify ITR?)
आप ऑनलाइन ओर offline दोनों तरीको से return verify करा सकते है offline मे आपको अपने return की copy केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र (CPC), आयकर विभाग, बेंगलुरु-560500, कर्नाटक पे सिर्फ स्पीड पोस्ट से भेज सकते है वो भी 120 दिन या 30 दिन जो भी लिमिट है उसके अंदर मिल जाना चाहिए।
online verification के लिए आप नीचे दिये तरीके से कर सकते है।
इन तरीकों से कर सकते हैं ITR का ई-वेरिफिकेशन
-Aadhaar OTP से करें ITR वेरिफाई
-बैंक अकाउंट से करें वेरिफाई
-नेटबैंकिंग के ITR वेरिफिकेशन
-बैंक ATM से वेरिफिकेशन
-डीमैट अकाउंट से भी कर सकते हैं वेरिफाई
इसलिए जल्दी से अपना ITR verify कर दीजिय और ऑनलाइन तरीका ही बेस्ट है जिसमे आप आधार OTP बेस्ट है।